शिमला में स्नो व्यू रिजॉर्ट में डंगे लगाने का काम:रोज लग रहा जाम, लोग हुए परेशान; ठेकेदार बोला- कार्य जल्द पूरा करने की कोशिश

शिमला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ताराहॉल और लक्कड़ बाज़ार के बीच आने वाले स्नो व्यू में चल रहा डंगे लगाने का काम - Dainik Bhaskar
ताराहॉल और लक्कड़ बाज़ार के बीच आने वाले स्नो व्यू में चल रहा डंगे लगाने का काम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। तारा हॉल और लक्कड़ बाज़ार के बीच आने वाले स्नो व्यू रिजॉर्ट में एक महीने से डंगा लगाने का काम किया जा रहा है। सड़क किनारे लग रहा यह डंगा ट्रैफिक की परेशानी बढ़ा रहा है। 1 महीने के बाद भी डंगे का काम कछुआ चाल में चल रहा है।

ठेकेदार बोला- काम जल्दी पूरा करने की कोशिश
काम करा रहे ठेकेदार रमेश का कहना है कि डंगे के काम में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि प्रशासन ने रोड वन वे नहीं किया और न ट्रैफिक रोका, जिससे मजदूरों को काम करने में परेशानी आ रही है। लगातार गाडियों की आवाजाही से काम प्रभावित हो रहा है।

डंगे के साथ लगते होटल मालिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर बने होटल की सीवरेज पाइप डंगे के भीतर से जाती है और सभी पाइप लीक हैं। सीवरेज के पानी के लीक होने के कारण डंगे पर भी प्रभाव पड़ रहा है। यह डंगा पहले भी लगाया गया था, लेकिन सीवरेज के पानी की वजह से डंगा फिर से टूट कर सड़क पर बिखर गया है। काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसी हफ्ते डंगा बनकर तैयार हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...