IGMC में शुरू नहीं हुई टेस्ट सुविधा:शिमला में मरीज प्राइवेट लैबों में पैसे देकर जांच करवाने को मजबूर

शिमलाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
शिमला अस्पताल में टेस्ट लैब खाली पड़ी। - Dainik Bhaskar
शिमला अस्पताल में टेस्ट लैब खाली पड़ी।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में IGMC में 2 हफ्ते बाद भी टेस्ट सुविधा शुरू नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन ने कृष्णा लैब को टैंडर दिया है। इससे पहले अस्पताल में SRL लैब द्वारा टेस्ट किए जाते थे। प्रशासन ने कृष्णा लैब को 4 दिन का समय दिया था। लेकिन, 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी टेस्ट शुरू न हो सके। अस्पताल में टेस्ट न होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं।

IGMC के MS डॉ जनक राज ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही टेस्ट सुविधा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।