हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने बुधवार काे शिमला के टुटू, विजय नगर और शिवनगर में औचक निरीक्षण कर दुकानदारों, बच्चों और मजदूरों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमणीक शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और कोविड मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के संबंध में भी जागरूक किया। लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में भी जागरूक किया, वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना, मास्क लगाना, उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने लोगों को कोरोना से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के साथ भी कैंप किए तथा उन्हें कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.