वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 तक रखे गए 120 उद्यम स्थापित करने के लक्ष्य में से 142 उद्यम स्थापित कर उपलब्धि दर्ज की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा है। यह जानकारी डीसी शिमला आदित्य नेगी ने जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस समयावधि के दौरान 6 करोड़ रुपए का वित्तीय निवेश अनुदान के रूप में देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 77 लाख रुपए का अनुदान वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2021 के बाद 44 मामलों को योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है, जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 34 लाख का पूंजी निवेश उपदान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर बैंकों में लंबित पड़े मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया ताकि योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगाें को प्रदान किया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.