हिमाचल में नए साल के जश्न को लेकर शिमला के रिज मैदान पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं। हजारों की संख्या में रिज मैदान पर पर्यटक पहुंच रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। इसी बीच रिज मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सीएम सुखविंदर सुक्खू भी पहुंचे हैं।
CM सुक्खू ने रिज मैदान का किया निरीक्षण
हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देर शाम को रिज मैदान और माल रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। सीएम के साथ DC शिमला आदित्य नेगी भी मौजूद रहे। CM के बाद में पैदल ही सचिवालय की ओर निकले।
शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रिज मैदान पर टूरिस्ट मौज मस्ती कर रहे हैं। शिमला पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से हुड़दंग न मचाने की चेतावनी दे रही है। पूरा माल रोड और रिज मैदान पुलिस की निगरानी में है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
40 हजार से ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंचे
नए साल का जश्न मनाने करीब 40 हजार से ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंच चुके हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से राजधानी पूरी तरह से जैमपेक हो चुकी है। शाम 5 बजे तक 5800 वाहन शोघी से शिमला एंटर हुए हैं।
चंडीगढ़ से शिमला पहुंचने के लिए जहां पर्यटकों को 1 से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है, वहीं शोघी से शिमला पहुंचने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। सड़कों पर गाड़ियां दौड़ नहीं रही रेंगते हुए दिख रही हैं। पिछले 2 दिनों से शिमला में 11600 गाड़ियां एंटर हुई है। इससे यहां की सभी पार्किंग पूरी तरह से भर चुकी है और पर्यटकों को गाड़ी लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है।
प्रसिद्ध माल रोड और रिज पर उमडी पर्यटकों की भीड़
यूं तो सुबह से ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और प्रसिद्ध माल रोड पर पर्यटकों की भीड़ जुटी रही, लेकिन शाम ढलते ही माल रोड और रीज पर पर पर्यटकों का काफी हुजूम उमड़ पड़ा। पर्यटकों के जश्न में कोई शरारती तत्व खलल ना डाले, इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रखा गया है।
CCTV कैमरे से हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के जवान वर्दी और सादी वर्दी में जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं। नए साल का जश्न मनाने शिमला पहुंचे पर्यटक लो एंड ऑर्डर का खास ख्याल रखें इसके लिए उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी जा रही।
कुफरी जाने वाली गाड़ियों को बाइपास से भेजा जा रहा
पार्किंग की कमी को देखते हुए पुलिस भी बाहर से आने वाली गाड़ियों को पूरी फ्लो के साथ आगे नहीं भेज रहे। इससे पर्यटकों को होटल तक पहुंचने के लिए जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुफरी नारकंडा को जाने वाली गाड़ियों को क्रॉसिंग के पास से डायवर्ट किया जा रहा है। गाड़ियां बाईपास से ऊपरी शिमला की ओर जा रही है। शहर के मुख्य सर्कुलर रोड पर उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा।
शहर के प्रमुख विक्ट्री टनल पर भी लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सर्कुलर रोड का यह वह पॉइंट है जहां पर चारों ओर से गाड़ियां गुजरती है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए हालांकि यहां पर पुलिस की व्यवस्था की गई है, लेकिन गाड़ियों के ज्यादा फ्लों के कारण यहां पर भी जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क के किनारे अधिकांश होटल है, जिस वजह से जाम की समस्या बनी हुई है। संजौली ,ढली और कुफरी तक जाने वाले मार्ग पर भी गाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। लंबे जाम के कारण कई जगह पर्यटक अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर सड़क पर ही मस्ती करते हुए भी देखें जा जा रहा है।
लॉ एंड ऑर्डर को किया जा रहा मेंटेन
नए साल का जश्न मनाने शिमला पहुंचे पर्यटकों की भीड़ के आगे पुलिस बल भी कम दिखाई दिया शाम तक 30,000 से ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंच चुके थे। इन्हें कंट्रोल में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने ढाई सौ से ज्यादा जवान अलग-अलग जगहों पर तैनात किए थे। हालांकि लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए पुलिस की उचित व्यवस्था बनी रही।
शिमला पुलिस की एडवाइजरी
DSP ट्रैफिक अजय भारद्वाज का कहना है कि न्यू ईयर के लिए शिमला आ रहे सभी लोगों को कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना न करें। सड़क किनारे गाड़ी पार्क न करें और शराब पीकर ड्राइव न करें।
इस वक्त शहर में काफी ज्यादा गाड़ियां एंट्री कर चुकी हैं, जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाए रखना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस दौरान सहयोग करें, ताकि जाम की परेशानी ज्यादा न हो।
250 से ज्यादा जवान फील्ड में तैनात
शिमला में 24 घंटों में दोपहर 2 बजे तक 5200 गाड़ियां आ पहुंची हैं। इसके लिए शिमला शहर में 250 से ज्यादा पुलिस कर्मी फील्ड में तैनात किए हैं। शोघी बैरियर से शिमला के लिए गाड़ियां काफी संख्या में आ रही हैं।
इस वजह से MLA क्रॉसिंग से ओल्ड बस स्टैंड तक गाड़ियां रेंगने को मजबूर हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस जाम क्लियर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं हो रहा।
मनाली में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भारी तादाद में सैलानी पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में अभी तक मनाली में 4600 गाड़ियों की एंट्री हुई। इससे शहर की सड़कें पूरी तरह से पैक हो गई हैं।
मनाली पुलिस जाम क्लियर करने में जुटी है, लेकिन हालात बेकाबू हो गए हैं। इसके अलावा धर्मशाला हिल स्टेशन में भी ट्रैफिक की परेशानी बनी हुई है। 24 घंटों में अभी तक 4200 गाड़ियों ने शहर में दस्तक दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.