शिमला में ट्रक ने कुचला होमगार्ड जवान:टूटीकंडी में हादसा, सड़क क्रॉस कर रहा था, मौके पर मौत; ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ट्रक की चपेट में आने से जवान की मौत हुई। - Dainik Bhaskar
ट्रक की चपेट में आने से जवान की मौत हुई।

हिमाचल के शिमला में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास हुई।

फागली का रहने वाला है मृतक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। वह शिमला के फागली का रहने वाला था। दीपक बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) ने उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

बालूगंज थाना में मामला दर्ज
ASP शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में IPC की धारा 279 व 304ए के FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...