शिमला में फंदे पर झूला 21 वर्षीय युवक:डी-एडिक्शन सेंटर जाने से घबराकर की खुदकुशी, बेटे का नशा छुड़वाना चाहते थे पिता

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की राजधानी शिमला के कृष्णा नगर में एक युवक ने नशा मुक्ति केंद्र जाने से घबराकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजन उसकी नशे की आदत से तंग थे। बताते हैं कि 21 वर्षीय युवक गदर नशे की लत पूरी करने के लिए अपने परिवार को तंग किया करता था।

पुलिस जानकारी के मुताबिक युवक गदर के पिता नानक चंद उसे शुक्रवार को ही नशा मुक्ति केंद्र भेजने वाले थे। बीती रात ही उन्होंने फोन करके डी-एडिक्शन सेंटर में बात की थी। आज सुबह जब युवक को लेने केंद्र से गाड़ी पहुुंची तो पता चला कि गदर इस दुनिया को अलविदा कह गया। तब तक परिवार के लोगों ने गदर को छेड़ा ही नहीं था, जो रात को अपने कमरे में सोने चला गया था।

नशा मुक्ति केंद्र की टीम के सामने खोला कमरा
नशा मुक्ति केंद्र की टीम के पहुंचने पर घरवालों ने गदर से कमरा खुलवाना चाहा, लेकिन कई बार डोर नॉक करने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में दरवाजा तोड़ा गया तो युवक दुपट्‌टे के फंदे से झूल रहा था। लिहाजा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस टीम ने आकर मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

DSP विजय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम व अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं...