शिमला के रामपुर में युवक लापता:कलना गांव की घटना, 14 नवंबर से घर नहीं लौटा पंकज, परिजन-पुलिस तलाश में जुटी

रामपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के कलना गांव का एक युवक 14 नवंबर से लापता होने की सूचना मिली है। हालांकि परिजनों ने युवक की हर सम्भव ठिकाने पर तलाश कर ली है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नही लग पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को नोगली के कलना गांव का पंकज किसी कार्य के चलते रामपुर आया था, जिसके बाद घर वापस नही आया। परिजन भूप सिंह ने पंकज के लापता होने की सूचना 15 नवंबर शाम को पुलिस थाना रामपुर में दी।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पंकज की तलाश शुरू कर दी हैं। परिजनों ने पंकज की हर संभव जगह तलाशी ली, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। अब पुलिस युवक को खोजने का प्रयास कर रही है।