भाजपा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही:AICC सचिव तिलक बोले- कांग्रेस शिक्षा, स्वास्थ्य-बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी

रामपुर9 महीने पहले
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव क्रिस्टोफर तिलक औ अन्य।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव क्रिस्टोफर तिलक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु के लोगों की है और सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ प्रयास नहीं किए जा रहे। केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के तहत युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जबकि प्रदेश में पुलिस भर्ती घोटाला हो रहा है। युवाओं में सरकार के प्रति खासा रोष है। उन्होंने ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी।

बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

इससे पहले क्रिस्टोफर ने ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक टिप्स दिए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है और संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश को विकास की राह में आगे ले जाएगी। कांग्रेस का लक्ष्य युवाओं को एकजुट करना और उनके मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ना रहेगा।

बतौर प्रभारी वह शिमला ग्रामीण, जुब्बल, रोहड़ू और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और बूथ स्तर से संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिए जा रहे हैं। प्रदेश में केवल पर्यटन, कृषि, बागवानी ही आय का प्रमुख साधन है। बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का विकास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। आने वाले समय में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ विकास को गति देना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है।

खबरें और भी हैं...