• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Rampur
  • Exhibitions At International Lavi Fair In Rampur: To Attract People Doing Products Born From Organic Farming, Stalls Of Traditional Products

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में लगी प्रदर्शनियां:जैविक खेती से पैदा हुए उत्पाद कर रहे लोगों को आकर्षित, पारम्परिक उत्पादों के लगे स्टॉल

रामपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में लगे पारम्परिक उत्पाद के स्टॉल।

हिमाचल के रामपुर में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के दौरान मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों से लोग कई महत्वपूर्ण जानकारियां विभागों के विषय विशेषज्ञों द्वारा ले रहे हैं। मेला मैदान में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, सौर ऊर्जा, फोरेंसिक विभाग, स्टेट बैंक, राज्य विद्युत विभाग, नाथपा झाकड़ी परियोजना एवं अन्य प्रदर्शनकारियों में लवी मेले के शुभारंभ के दौरान लोगों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र संबंधित जानकारियां ली।
राज्यपाल ने किया पशुपालन विभाग की प्रदर्शनियों का उद्घाटन
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सबसे पहले पशु पालन विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिसके बाद बागवानी विभाग, कृषि विभाग की प्रदर्शनी को भी बखूबी निहारा। उन्होंने बागवानी विभाग व कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती से तैयार हुए उत्पाद की काफी सराहना की। उन्होंने इस बारे में विशेषज्ञों से जानकारी भी जुटाई। वहीं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में भी राज्यपाल काफी देर तक रहे। वहीं SJVN ने भी अपने प्रोजेक्ट की बारिकियों को राज्यपाल के समक्ष रखा।
लोकल उत्पाद का स्टॉल भी बना आकर्षण का केंद्र
पहली बार लवी मेले में पारम्परिक उत्पादों का स्टॉल भी लगाया गया है। जहां पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इन उत्पादों के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर उत्पाद की महत्ता के बारे में जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...