हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने ननखड़ी की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और जनता से वोट देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि रामपुर के विकास में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है। भाजपा सरकार के राज में जनता को महंगाई की मार हर घर पर पड़ रही है, जिससे जनता में भारी रोष है। वहीं, भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी भी चरम पर पहुंच चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम रही है। जयराम सरकार प्रदेश में विकास कार्य कराने में असफल रही है।
वह चाहते तो प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ा सकते थे, लेकिन ऐसे कोई भी बड़े-बड़े विकास कार्य जयराम सरकार नहीं कर पाई। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयराम ने मंडी में एयरपोर्ट स्थापित करने की बात की थी, लेकिन पांच वर्ष में एक भी पत्थर नहीं लगा पाए।
इन गांव में किया चुनाव प्रचार
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता के साथ ग्राम पंचायत बड़ोग के शाकला, बड़ोग, ननखड़ी बाजार, बगलती पंचायत के जाबलडा, लंबाजुबड, नगालनी, खलेडा, दनेवटी, चबेरी, दनावली, बरोली, दरोटी और बगलती सहित कई अन्य गांव में जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हुकुम चंद, तरुण कायथ, मनीष शर्मा, अनिरुद्ध सिंह बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.