• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Rampur
  • Himachal Assembly Election 2022; Congress Candidate Nandlal Visited Nankhari, Allegations Of Ignoring Rampur On BJP, Said Played With The Youth

कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने ननखड़ी का किया दौरा:भाजपा पर लगाए रामपुर की अनदेखी के आरोप, बोले युवाओं के साथ किया खिलवाड़

रामपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ननखड़ी के बरकेली में कांग्रेस प्रत्याशी नंद लाल का स्वागत करते ग्रामीण एवम कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar
ननखड़ी के बरकेली में कांग्रेस प्रत्याशी नंद लाल का स्वागत करते ग्रामीण एवम कार्यकर्ता।

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रचार को तेज कर दिया हैं। इसके तहत रामपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने मंगलवार को ननखड़ी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा की भाजपा सरकार ने अनदेखी की है। कांग्रेस सरकार बनते ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

भाजपा पर कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल के आरोप
उन्होंने ने कहा कि भाजपा अंतिम समय में क्षेत्र का विकास करने की कई घोषणा करके गई है, लेकिन हकीकत ये है कि ये घोषणाएं मात्र घोषणाएं ही रह जाएगी। उन्होंने कहा कि रामपुर के विकास में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है। जबकि भाजपा ने पूरे 5 वर्ष में दत्त नगर में बने स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन तक नहीं किया। जिससे यहां के हजारों युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ हुआ है।
उन्होंने बरकेली, बड़ाच, टूटू, देलठ, करांगला, कुंठ, चड़ी, ढारन, कलमोग, नागाधार, थुआ, पनेल, बनोगा और बेओट सहित अन्य गांव में जाकर लोगों से वोट देने का आग्रह किया। कांगेस ने कहा कि पंचायत देलठ, बड़ाच, नागाधार, करांगला सहित अन्य पंचायतों में प्रत्याशी को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...