नारकंडा के हाटू माता मंदिर की सड़क बंद:बर्फ से ढकी, SDM बोले- श्रद्धालु पर्यटक वाहन लेकर न जाएं, फिसलन से हो सकता हादसा

रामपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नारकंडा में शक्ति पीठ हाटू माता के मंदिर की सड़क बर्फ से ढकी है। - Dainik Bhaskar
नारकंडा में शक्ति पीठ हाटू माता के मंदिर की सड़क बर्फ से ढकी है।

हिमाचल की राजधानी शिमला के नारकंडा में स्थित शक्ति पीठ हाटू माता के मंदिर में नए वर्ष के उपलक्ष्य पर विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं, लेकिन 2 दिन पहले हुई बर्फबारी से हाटू माता मंदिर को जोड़ने वाली हाटू नारकंडा सड़क बंद हो गई है।

ऐसे में इस सड़क पर फ़िसलन होने के चलते कई बड़ा हादसा हो सकता है। इसको देखते हुए SDM कुमार सैन धर्मपाल चौधरी ने लोगों से अपील की है कि हाटू मार्ग में ताजा हिमपात के कारण सड़क बंद है। ऐसे मे वाहन लेकर इस मार्ग पर न जाएं। हादसा हो सकता है।

सड़क की चौड़ाई कम है। फिसलन भी बनी हुई है, जिस कारण इस सड़क पर हादसा होने की संभावना है, इसलिए माता की आराधना घर से ही करें। वहीं मंदिर के पुजारी व मंदिर कमेटी के सदस्य मंदिर परिसर में हैं। मंदिर कमेटी ने भी लोगों से मंदिर न आने की अपील की है।

सड़क पर फिसलन के चलते बंद नारकंडा के हाटू माता मंदिर की सड़क।
सड़क पर फिसलन के चलते बंद नारकंडा के हाटू माता मंदिर की सड़क।

मार्च तक बंद ही रहता मंदिर
गौरतलब है कि सर्दियो में नारकंडा में 4 से 5 फीट बर्फ पड़ती है, जिस कारण मंदिर मार्च तक बंद रहता है। वहीं मई में यहां जेठ के रविवार को मेला लगता है। हाटू माता का मंदिर ऊपरी शिमला के लोगों की आस्था का प्रतीक है, जहां देश विदेश से भी लोग माता के दर्शन करने आते हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कंवर भूपेद्र सिह ने कहा कि लोग व पर्यटक मंदिर तब तक न आएं, जब तक सड़क नहीं खुले।