रामपुर में स्कूटी एक्सीडेंट में शख्स की मौत:निरथ में कुड़ीधार के पास नेशनल हाईवे-5 पर हादसा, घर की ओर जा रहा था मृतक

रामपुर4 महीने पहले

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में निरथ के कुड़ीधार के पास नेशनल हाईवे-5 पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्कूटी चालक ईश्वर दास की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम निरथ के कुड़ीधार NH-05 पर एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को इस बात की सूचना केदार नाथ प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया कि जब वह निरथ से निरसू आ रहा था तो कुड़ीधार के पास NH-5 पर एक स्कूटी (नंबर HP06A-9115) दुर्घटना की स्थिति में देखी।

स्कूटी चालक ईश्वर दास पुत्र स्वर्गीय ज्योति लाल निवासी गांव भद्राश तहसील रामपुर दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे MGMSC खनेरी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने कहा कि कुड़ीधार के पास एक स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई है। मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।