साक्षी को रक्तदान सेवा सोसाइटी ने दिया ब्लड:जिंदगी-मौत से जूझ रही थी युवती, शरीर में बचा था ढाई ग्राम खून

रामपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रामपुर के खनेरी अस्पताल में रक्तदान करती महिला। - Dainik Bhaskar
रामपुर के खनेरी अस्पताल में रक्तदान करती महिला।

हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में ननखड़ी की थैली चकटी की रहने वाली 16 वर्षीय साक्षी खून की कमी के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। जिसके बाद रामपुर की रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी ने 5 यूनिट रक्त का इंतजाम कराकर उसके बूढ़े नाना नानी का हौसला बढ़ाया।

गुरुवार को राहुल शर्मा और स्नेह लता, मनीषा शर्मा, देव राज और आशीष कायथ रक्तवीरों ने A नेगेटिव और इनके साथ राकेश A पॉजिटिव व अखिल भारती ने B नेगेटिव रक्तदान किया। साक्षी अपने नाना नानी के साथ थैली चकटी में रहती हैं। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी जांच करने पर चिकित्सक ने पाया कि साक्षी के शरीर में केवल ढ़ाई ग्राम रक्त ही है।

रामपुर के खनेरी अस्पताल में रक्तदान करता युवक।
रामपुर के खनेरी अस्पताल में रक्तदान करता युवक।

जिस कारण उसके नाना नानी भी घबरा गए। उनकी समझ से परे हो गया कहां से रक्त का प्रबंध किया जाए। जिसके बाद रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के सदस्यों ने एकजुट होकर रक्त एकत्रित किया।

खबरें और भी हैं...