रामपुर में नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट की तैयारी:14 से 16 अप्रैल तक चलेंगी प्रतियोगिताएं, देश की टॉप-8 और 20 स्थानीय टीमें दिखाएंगी टैलेंट

रामपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में 'नशा छोड़ो खेल खेलो' के उद्देश्य से पदम छात्र स्कूल रामपुर में 14 से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर की टॉप 8 टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा 20 स्थानीय टीमें भी भाग लेंगी।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को बुशहर वॉलीबाल एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई। बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन ने अध्यक्ष बांका राम भलूनी ने बताया कि रामपुर बुशहर जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगित कराई जाएगी।

बांका राम ने कहा कि प्रतियोगिता 14, 15 और 16 अप्रैल को होगी। बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी सदस्यों की अलग-अलग भूमिकाएं तय की गईं। सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बता दिया गया है।

यह टीमें लेगी प्रतियोगिता में भाग इस प्रतियोगिता में इंडियन नेवी, हरियाणा, रूड़की, BSF, HP, दिल्ली, ITBP और पंजाब की टीमें भाग लेंगी, जबकि स्थानीय खिलाडिय़ों को भी खेल गतिविधियों से जोडऩे के लिए 20 टीमों को आमंत्रित किया गया है।

खबरें और भी हैं...