हिमाचल के शिमला में जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता की मैथ्स ओलंपियाड सीनियर ग्रुप में10वीं छात्रा दीपाली रांझा जिले में प्रथम रही। वहीं, सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में आर्यता शर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब दोनों छात्राएं अपनी योग्यता का हुनर IIT मंडी में दिखाएंगी।
साइंस एक्टिविटी जूनियर ग्रुप में 8वीं के छात्र जॉय बरागटा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया है। यह छात्र भी IIT मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभा के जौहर दिखाएगा।
स्कूल् प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने सभी विजेता छात्रों की सराहना करते हुए बधाई दी। कहा कि जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में 23 से 25 नवंबर को हुआ, जिसमें शिमला के सभी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर आए 485 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। उनमें से 45 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.