• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Rampur
  • Shimla News : Rampur Budget News, State Congress Secretary And Former Youth Congress President Kinnaur Pratap Singh Negi, Himachal Budget 2023, Himachal CM Sukhvindar Singh Sukkhu

हिमाचल बजट हर वर्ग के लिए हितकारी:प्रताप नेगी बोले- व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में अहम रोल अदा करेगा, CM सुक्खू बधाई के पात्र

रामपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रताप सिंह नेगी सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस। - Dainik Bhaskar
प्रताप सिंह नेगी सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस।

प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर प्रताप सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए बजट की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के हर वर्ग के लिए हितकारी करार दिया है। मुख्यमंत्री का बजट प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में अहम रोल अदा करेगा।

उन्होंने कहा कि बजट में युवा, बेरोजगार, छात्र-छात्राओं, गरीब, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, महिला पेंशन, कर्मचारियों के लिए OPS, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन, उद्योगपति, छोटे कारोबारी, कारोबार के लिए सब्सिडी, मत्स्य पालन, बस ट्रक ऑपरेटर से लेकर सरकारी 25 हजार नौकरी तथा निजी क्षेत्र में 90 हजार नौकरियां देने का निर्णय काबिले तारीफ है।

हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने की ओर नया कदम
प्रदेश सरकार द्वारा 53413 करोड़ का बजट हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने की ओर नया कदम है। इस बजट में कोई नया कर नहीं, राजस्व आय बढ़ाने वाला तथा अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना के तहत अन्य राज्यों में शैक्षणिक दौरे पर जाने के लिए हवाई यात्रा, 3 स्टार होटलों मे रहने की व्यवस्था।

10 गारंटियों को पूरा करने की दिशा में उचित कदम
बागवानों के लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में आने वाले समय में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। सरकार द्वारा कोल्ड स्टोर खोलने की योजना बागवान-किसानों के लिए सुखदायी है। साथ ही साथ यह बजट कांग्रेस द्वारा पेश किया गया 10 गारंटियों को पूरा करने की दिशा में उचित कदम है।

खबरें और भी हैं...