हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला के रामपुर खंड के 4 प्राइमरी और 4 माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, रामपुर के सराहन में 9 प्राइमरी और 2 माध्यमिक बंद हो चुके हैं। इन स्कूलों में बीते 3 सालों से एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया था। स्कूलों में बच्चों की संख्या शून्य होने के चलते सरकार ने यह फरमान जारी किया। इन स्कूलों को अन्य नजदीकी स्कूलों के साथ समायोजित किया जाएगा।
ये स्कूल हुए बंद
जानकारी के अनुसार जीरो दाखिले वाले प्राथमिक स्कूलों में चौका बाल्टीधार, पेई, लटेला, पैलन शामिल हैं। वहीं, चार माध्यमिक स्कूलों में खखरोला, ब्रांदली, सनाथली और बराड़ी स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, कुमारसैन में जिम्मु, चिमला, आहार, थाया, धज्ञान। साथ ही ननखडी में कलेड़ा, खानोग, जुन्नी, धनियोती चेबरी, देवनागर, बै आदर्श और नागधर जीएमएस को बंद कर दिया है।
वहीं, रामपुर के सराहन में थाडा, छोटा रुनपु, खुदन, कोधर, रोपनी, शिन्ति, शामकोर, टिक्कर, दरण, कोटी के स्कूल बंद कर दिया गए हैं।
नाममात्र संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक दे रहे सेवाएं
गौर हो कि उपमंडल के कई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, जबकि यहां शिक्षकों की कमी चल रही है। वहीं, नाममात्र संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार की कोशिश है कि ऐसे स्कूलों को बंद करके अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।
BPO रामपुर हेमलता ने बताया कि इन स्कूलों में बीते तीन सालों से एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया था। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने रामपुर के 4 प्राइमरी और 4 माध्यमिक पाठशालों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.