धडुंजा स्कूल की छत एक साल से टूटी:पूर्व जिला परिषद् सदस्य ने DSP से की शिकायत, शिक्षा विभाग पर कार्रवाई की मांग

रामपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रामपुर DSP चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपते सराहन वार्ड के पूर्व जिप सदस्य भूपेश धीमान। - Dainik Bhaskar
रामपुर DSP चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपते सराहन वार्ड के पूर्व जिप सदस्य भूपेश धीमान।

हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के ननखड़ी खंड की खमाड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले धडुंजा स्कूल की एक वर्ष पहले टूटी छत के नीचे बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को सराहन वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेश धीमान ने शिक्षा विभाग पर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने पर DSP रामपुर चंद्रशेखर कायथ को शिकायत सौंपा।

शिकायती पत्र में भूपेश ने कहा है कि एक वर्ष बाद भी शिक्षा विभाग स्कूल की छत नहीं बनवा पाया है। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन मजबूरी में उसी जगह पर बच्चों की कक्षाएं लगा रहा है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को कई मर्तबा स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में लिखित में सूचित कर दिया है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस बात को हल्के में ले रहे हैं।

स्कूल में छत के फट्टे लटके हुए हैं। जो कभी भी हवा के तेज बहाव से नीचे गिर सकते हैं। जिससे किसी भी बच्चे को गंभीर चोट आ सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूल शहर से दूर है। इस वजह से शिक्षा विभाग इस मामले को हल्के में ले रहा है। वहीं, इसी मामले को लेकर राइट फाउंडेशन के सदस्यों ने शिक्षा विभाग को दो टूक चेतावनी दी है।

कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उक्त स्कूल की छत नहीं बनी तो वह शिमला स्थित शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि राइट फाउंडेशन का स्कूल को लेकर छेड़ा गया आंदोलन बिल्कुल सही है। वह उस आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। वहीं, DSP चंद्रशेखर ने कहा कि धडुंजा स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र मिला है। जिसकी जांच की जाएगी।

धडुंजा स्कूल में लटके छत के तखते।
धडुंजा स्कूल में लटके छत के तखते।