• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Rohru
  • Himachal Assembly Election 2022; 'Colours' Of Himachal Assembly Elections, The Polling Team Reached Myla, The Most Inaccessible Polling Station Of Rohru

हिमाचल विधानसभा चुनाव के रंग, VIDEO:रोहडू के सबसे दुर्गम मतदान केंद्र माईला पहुंची पोलिंग टीम, ग्रामीण बोले- चुनाव में ही आते नेता

रोहरू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र तांगणू जांगलिख पंचायत के माईला गांव तक पोलिंग टीम पहुंच गई है, लेकिन टीम को वहां पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ा। रोहडू से 3 घंटे का सफ़र गाड़ी से तय करने के बाद टीम को 2 घंटे की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ी। पोलिंग टीम के साथ दैनिक भास्कर की टीम भी ग्रामीणों से चुनावी हालचाल जानने के लिए गांव पहुंची और मतदाताओं से बातचीत की।

माईला गांव की बुजुर्ग महिलाएं।
माईला गांव की बुजुर्ग महिलाएं।

सड़क सुविधा से महरूम माईला गांव
आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से महरूम माईला गांव में 113 लोग मतदान करेंगे। ग्रामीण लंबे समय से गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के दौरान ही गांव में नेता आते हैं और वोट मांग कर गांव को सड़क से जोड़ने का आश्वासन देकर चले जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता गांव का रूख नहीं करता।

खबरें और भी हैं...