शिमला के सीनियर सेकंडरी स्कूल टिक्कर में NSS शिविर शुरू हो गया है। इसमें 29 वालंटियर स्वच्छता व नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। सात दिन तक चलने वाले इस विशेष शिविर के दौरान वालंटियर समाज सेवा के विभिन्न कार्यों को करेंगे। विशेषकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलेगा।
वंदे मातरम गीत से शुरू हुआ शिविर
NSS की कार्यक्रम अधिकारी सुमन मांटा ने बताया कि शिविर का आगाज वंदे मातरम गीत से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल लोकेश पारिख ने वालंटियर को शिविर के दौरान सीखे गए समाज सेवा के कार्यों के जज़्बे को जीवन भर क़ायम रखने का आवाहन किया। NSS कार्यक्रम अधिकारी संजय चौहान ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा।
रोज इस तरह की गतिविधियां होगी
शिविर के दौरान वालंटियर प्रभात फेरी, व्यायाम, परेड, व परियोजना कार्य जैसी गतिविधियां कारवाई जाएंगी तथा बौद्धिक कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे स्वछता, नशा, एड्स, नैतिक शिक्षा पर जानकारी दी जाएगी। स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता गोपाल सिंह ,रादेश सट्टे, सुनील त्रिल्टा शिक्षक मुकेश कुमार, महेश प्रसाद, सरिता नेगी और कुमारी कुसम लाता उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.