पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी हो चुका है। उपमंडल नालागढ़ में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को फॉरेस्ट व एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए है जबकि शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है।
प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर एरिया में पशु व पक्षी मरे हुए मिले तो तुरंत 01795-223024 पर सूचना दें, ताकि समय से जरूरी कदम उठाए जा सके। वहीं उपमंडल स्तर पर निगरानी के लिए पशु पालना विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर लिया है। यह सात सदस्यों की टीम वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. भारतभूषण करकरा की अध्यक्षता में काम करेगी।
पशु पालन विभाग की टीम ने पक्षियों व बिकने वाले मुर्गों पर पैनी नजर रखी हुई है। विभाग द्वारा रूटीन सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। जिसमें रोजाना दो से तीन सैंपल लिए जा रहे है, जिन्हें जांच के लिए आरडीडी लैब जालंधर भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू होगी।
हालांकि अभी राहत की बात यह है कि कोई बर्ड फ्लू का मामला नहीं आया है। एसडीएम महेंद्र पाल का कहना है कि कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को अलर्ट के साथ-साथ पोल्ट्री मार्केटों व दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए है।
एसडीएम महेंद्र पाल ने वन व पशु पालना विभाग के अधिकारियों को बर्ड फ्लू के मध्य नजर बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में पोल्ट्री फार्मा के निरीक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए है। आदेशों में कहा है कि अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते हुए सैपलिंग करें।
पशु पालन विभाग नालागढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. भारतभूषण करकरा ने बताया कि उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर लिया गया है, जोकि अलग-अलग स्थानों से सैंपलिंग करने में जुटी हुई है। अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.