सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में बर्फबारी:2 दिन में ढाई फुट ताजा हिमपात, हरिपुरधार नोहराधार में बारिश और ओलावृष्टि; बिजली गुल

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में पिछले 2 दिनों से बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 2 दिनों के भीतर चूड़धार में ढाई फुट ताजा हिमपात हुआ है। खराब मौसम के चलते चूड़धार में 13 जनवरी से बिजली गुल है।

13 जनवरी से चूड़धार में बिजली भी गुल।
13 जनवरी से चूड़धार में बिजली भी गुल।

बर्फबारी के चलते बुधवार को चूड़धार का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि चूड़धार का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार रात से हरिपुरधार, नोहराधार व गत्ताधार आदि क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। रोनहाट, शिलाई, संगडाह, काफोटा व बोगधार आदि क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश व ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप जारी है। बुधवार को हरिपुरधार का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चूडधार के घरों में ढाई फूट तक जमी बर्फ।
चूडधार के घरों में ढाई फूट तक जमी बर्फ।

फसलों के लिए संजीवनी
पिछले करीब 3 महीने से सूखे की मार झेल रहे क्षेत्र के किसान व बागबान पर्याप्त बारिश होने पर काफी खुश है। यह बारिश फसलों व बागबानी के लिए संजीवनी का काम करेंगी। 3 महीने से बारिश न होने के कारण किसानों की प्रमुख नकदी फसल लहसुन की फसल खेतो में पीली पड़ गई थी। गेंहू, जौ व सरसो की फसल भी खेतो में नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई थी। निचले इलाकों में मटर समेत कई सब्जियां भी सूखे के चपेट में आ गई थी। इस बारिश से जमीन को पर्याप्त मात्रा में नमी मिल गई है। यह नमी फसलों में नई जान फूंकेंगी। बागबानी के लिए भी यह बारिश कारगर साबित होंगी।

चुड़धार में बर्फबारी का असर।
चुड़धार में बर्फबारी का असर।

बर्फबारी न होने से मायूस
लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में पर्याप्त बारिश तो हो गई है मगर ऊंचाई वाले इलाकों में पर्याप्त बर्फबारी न होने से क्षेत्र के लोग मायूस है। हरिपुरधार व नोहराधार क्षेत्र में दिसंबर से लेकर फरवरी तक कई बार भारी बर्फबारी होती है। इस बार 13 जनवरी व 19 जनवरी को हल्का हिमपात हुआ है। भारी हिमपात होने से जहां क्षेत्र में लंबे समय तक जमीन में नमी रहती है वही गर्मी के दिनों में लोगो को पेयजल संकट से भी निजात मिलती है।

खबरें और भी हैं...