सिरमौर के नाहन में डेंगू ने पसारे पांव:रोजाना मिल रहे बीमारी के करीब 10 मरीज, नगर परिषद ने शुरू किया फॉगिंग अभियान

नहान6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाहन में घर-घर जाकर फॉगिंग करते नगर निगम कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
नाहन में घर-घर जाकर फॉगिंग करते नगर निगम कर्मचारी।

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। नाहन मेडिकल कॉलेज में रोजाना 10 के करीब डेंगू केस आ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी बचाव कार्य कर रहे हैं।

जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी गली मोहल्लों में फॉगिंग कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में फॉगिंग की गई।

सोमवार को शहर के हरिपुर मोहल्ला, रानीताल, नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा पंपिंग की गई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि डेंगू बीमारी के चलते शहर में नगर परिषद द्वारा लगातार फॉगिग की जा रही है, ताकि इस बीमारी पर जल्दी शिकंजा किया जा सके।

रोजाना आ रहे डेंगू के 10 केस
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में रोजाना 10 के करीब केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज में उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है। उनके विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया जा रहा है।