हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की नाहन विधानसभा सीट पर सभी 121 बूथों पर बंपर वोटिंग हुई है। 12 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा- कांग्रेस ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से सभी बूथ की फीडबैक लेने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा पेश किया है।
नाहन विधानसभा क्षेत्र में कुल 84 हजार 868 वोट में से 69 हजार 821 मतदाताओं ने वोट किया। नाहन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 34 नाहन कैंट में 65.13 प्रतिशत कम मतदान हुआ। यहां पर 1213 मतदाता थे, जिसमें से 790 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ 94 लोहागढ़ में 91.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भितरघातियों ने बिगड़े समीकरण
विकास के मामले को लेकर पहले जहां भाजपा अपनी नाहन विधानसभा सीट को पक्का मान रही थी। वहीं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता गया, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के खिलाफ कार्य करने के कारण दोनों प्रत्याशियों में बीच मुकाबला काफी रोचक हो गया।
इस बार ग्रामीण मतदाताओं के चुप्पी साधने के कारण पार्टी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर भी असमंजस में हैं। ग्रामीण मतदाता हर विधानसभा चुनाव में खुलकर सामने आता था, मगर इस बार मतदाताओं की चुप्पी प्रदेश में रिवाज बदलने पर जाती है या फिर ताज, इसका असर चुनाव परिणाम में ही देखने को मिलेगा।
गौरतलब हो कि नाहन विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक डॉ. राजीव बिंदल नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं, मगर जिला सिरमौर के ही कुछ नेता डॉ. राजीव बिंदल से अपने भविष्य को खतरा समझने लगे हैं। विधानसभा सीट पर भीतर घातियों द्वारा किए गए पार्टी विरोधी कार्य से चुनाव परिणाम पर प्रभाव मतगणना के दिन ही देखने को मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जहां पार्टी के ही एक गुट ने खुलकर चुनाव प्रचार किया। वहीं कुछ नेताओं द्वारा पार्टी प्रत्याशी के साथ रहते हुए चुपचाप पार्टी के विरोध में कार्य किया गया। चुनाव प्रचार के शुरू में जहां कांग्रेस के सभी नेता एक साथ नजर आए थे। मतदान की तारीख नजदीक आते-आते कांग्रेस के भी कई बड़े नेता चुनाव प्रचार से अलग होने लगे थे। कांग्रेस प्रत्याशी को इस बार OPS व युवाओं को नौकरी की घोषणा से युवाओं का साथ मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.