चुनाव प्रचार खत्म, सिरमौर के बॉर्डर सील:18 नाके लगाए गए, ITBP और पुलिस जवान तैनात, लोगों-वाहनों की चैकिंग, CCTV से निगरानी

नहान7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। अब 12 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए सिरमौर जिले में तैयारियां पूरी हैं। जिले के बॉर्डर सील हो गए हैं, जो हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगते हैं। पूरे जिले में 18 नाके लगाए गए हैं, जहां ITBP और पुलिस जवान तैनात हैं। नाकों से गुजरने वाले हर शख्स और हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है। सिरमौर पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

18 नाके महल प्रीतनगर, धमेशा, भांगवाला कोलावाड़ाभूल, उज्ज माजरी, मीरपुर कोटला, रुचिरा पेपर मिल खैरी, कालाअंब, सुकृति रोड, हरिपुरखोल, पलहोडी, लोहागढ़, बहराल, गोविंदघाट पांवटा साहिब, खोदरी माजरी, जोंग, मिनस व किलोड़ में लगाए गए हैं। नाहन, शिलाई व पांवटा साहिब मंडल की सीमाओं पर प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हर शख्स पर CCTV से भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनाए हुए हैं, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार कि हिंसा न हो सके। जिला सिरमौर के अंदर भी पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। SP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखी हुई है। बाहरी राज्यों से चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश में आए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश छोड़ दिया है। उन पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

खबरें और भी हैं...