हिमाचल दिवस के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा नाहन विधायक अजय सोलंकी की अध्यक्षता में यशवंत चौक स्थित हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर अजय सोलंकी ने कहा है कि डॉ वाईएस परमार ने हिमाचल निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईमानदार और साफ छवि के नेता थे परमार
पहाड़ी राज्य हिमाचल में अस्तित्व में आने के बाद जहां अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। डॉ वाईएस परमार एक ईमानदार और साफ छवि के नेता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन हिमाचल प्रदेश के उत्थान एवं प्रदेश वासियों की सेवा के लिए लगाया। इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने डॉ वाईएस परमार द्वारा दिखाए गए ईमानदारी व सेवा भाव के रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष आनंद परमार,नाहन मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद चौधरी, महीपत सोलंकी, नाहन पंचायत के पूर्व प्रधान बाबूराम, आराधना राणा, उपमा धीमान, शहनाज आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.