नाहन में किसान सभा की हुई बैठक:9 मार्च से 7 दिन तक मिनस से सनोरा तक पैदल मार्च निकाले किसान

नाहन5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
किसान सभा के सदस्य बैठक करते हुए। - Dainik Bhaskar
किसान सभा के सदस्य बैठक करते हुए।

हिमाचल के जिला सिरमौर में किसान सभा इकाई की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने सीपीआईएम कार्यालय में की। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान सभा आगामी 9 मार्च को मिनस से राजगढ़ के सनोरा तक 7 दिन का पैदल मार्च करेगी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को मार्ग के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सम्मेलन में सिरमौर से किसानों के हिस्सा लेने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जिला सिरमौर के किसानों के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिला सिरमौर में पैदा होने वाली फसलों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें किसानों को फसलों का न्यूनतम मूल्य नहीं मिल रहा है।

MSP के मुद्दे को लेकर लगाए सरकार पर आरोप
सिरमौर की अदरक की फसल को लागत मूल्य तो है, लेकिन समर्थन मूल्य नहीं मिलता है। इसी तरह लहसुन जो कि दक्षिण भारत तक बेचा जाता है। लेकिन उसकी मार्केटिंग का कोई भी प्रबंध नहीं है। बैठक में उद्योग मंत्री से कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की मांग की गई। ताकि जिला सिरमोर के किसानों की आर्थिकी मजबूत हो सके।

खबरें और भी हैं...