हिमाचल में जिला सिरमौर के नाहन में टोका गुरुद्वारा साहिब का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विधायक अजय सोलंकी से मिला। इस दौरान टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने अजय सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। गुरुद्वारा साहिब में गुरु मर्यादा के खिलाफ कार्य करने वाले महिंदर सिंह व रविंदर जसपाल साहिब को हटाकर 5 सदस्यों की कमेटी नियुक्त करने की मांग की।
पिछली सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता
ज्ञापन में बताया गया कि उन्होंने पिछली सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता की है। इस बारे में माननीय उच्च न्यायालय मामला में भी गुरुद्वारा साहिब के केश व चुनाव संबंधी मामला चला हुआ है। जब तक इसमें फैसला नहीं हो जाता, तब तक गुरद्वारा साहिब में 5 गुरु सिख सदस्यों की कमेटी बनाकर, उन्हें जिम्मा दिया जाए। योग्य व्यक्ति को मैनेजर नियुक्ति की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ.जनरेल सिंह, हरिंदर सिंह, अनमोलक सिंह, सतपाल सिंह सुखसुदर्शन सिंह, तरसेम सिंह सगी, सतपाल सिंह, हुकम सिंह,वीरेंद्र सिंह,भजन सिंह, रामगोपाल सिंह, याद सिंह, गुरुद्वारा कमेटी उप प्रधान अनमोल सिंह, मलखान सिंह कर्मवीर सिंह, अजीत सिंह मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.