हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड सिरमौर जिला में विभिन्न स्थानों पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित कर रहा है।
नाहन क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों के लिए एक विशेष जागरुकता शिविर लगाया गया, जिसमें नाहन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजरों ने भाग लिया। शिविर में बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इस जानकारी को घर-घर तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक लोक संपर्क अनुराग पराशर ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800-180-8060 या 1912 पर विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निवारण का अधिकार है।
उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए विभिन्न माध्यम उपलब्ध करवाए गए हैं। उपभोक्ता SMS में दिए गए नम्बरों पर कॉल या किसी भी मोबाईल ऐप को डाउनलोड नहीं करें। न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। राज्य स्तर पर उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
वेबसाइट के बारे में बताया गया
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करने के लिए उपभोक्ता अधिकतम समय सीमा, अनुपालन मापदंडों और अरोग्य क्षतिपूर्ति की सूचना के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रूफटॉप सोलर संयत्र लगाकर जहां हर उपभोक्ता अपने घर की विद्युत आपूर्ति को पूरा कर सकता है। सोलर संयत्र से उत्पादित अतिरिक्त बिजली को बोर्ड को बेचकर कमाई भी कर सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम उसे बिजली बोर्ड के उप-मंडल से विद्युत उपलब्धता प्रमाण पत्र लेना होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.