कैश जमा न करने पर परिचालक सस्पेंड:HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक ने नाहन डिपो प्रभारी को केस दर्ज कराने के दिए निर्देश

नाहनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नाहन बस डिपो में खड़ी बसें। - Dainik Bhaskar
नाहन बस डिपो में खड़ी बसें।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित HRTC नाहन डिपो के एक परिचालक को कैश जमा न करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। परिचालक के पास रूट का 86 सौ रुपए कैश व मशीन है। जिसे लेकर वह गायब चल रहा है। HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस अड्‌डा प्रभारी को परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार नाहन-रेणुकाजी-अरलू बस रूट का परिचालक 2 बजे बस के निर्धारित समय पर बस रूट के लिए नहीं पहुंचा, तो इसकी छानबीन की गई। पता चला कि परिचालक रमेश कुमार ने रूट का प्रतिदिन जमा होने वाला कैश भी अड्डा इंचार्ज के पास जमा नहीं करवाया है। जब इस बारे में परिवहन निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने छानबीन की, तो रमेश कुमार मौके से फरार पाया गया।

उसके पास रूट का 8600 रुपए कैश व टिकट मशीन भी है, जो कि उसने जमा नहीं करवाया हैं। जिसके चलते उसे ड्यूटी पर कोताही बरतने व रूट का कैश जमा ना कराने के चलते HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही नाहन बस अड्डा प्रभारी को परिचालक रमेश कुमार के खिलाफ नाहन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश भी क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिए हैं।

HRTC नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने बताया कि जैसे ही परिचालक रमेश कुमार की ड्यूटी में कोताही बरतने व प्रतिदिन रूट का कैश व टिकट मशीन जमा न कराने की जानकारी मिली तो उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही अड्डा इंचार्ज को उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...