10 साल पहले बने आधार कार्ड कराएं अपडेट:सिरमौर DC की लोगों से अपील, ऐसा न करने पर सत्यापन में हो सकती है समस्या

नाहन4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरमौर DC RK गौतम। - Dainik Bhaskar
सिरमौर DC RK गौतम।

हिमाचल के सिरमौर DC RK गौतम ने लोगों से आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं। उन्होंने अभी तक एक बार भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है। ऐसे में आधार कार्ड धारक को अपने दस्तावेज अपडेट कराने चाहिए ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो।

DC सिरमौर ने कहा कि आधार कार्ड को अपडेट कराने की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं। या स्वयं ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की अपील की। 5 और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। बॉयोमेट्रिक अपडेशन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।