मेडिकल कॉलेज नाहन में लगा रक्तदान शिविर:74वें NCC दिवस पर 40 कैडेट्स ने किया ब्लड डोनेट

नाहन6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
74वें NCC दिवस के मौके पर रक्तदान करता NCC कैडेट। - Dainik Bhaskar
74वें NCC दिवस के मौके पर रक्तदान करता NCC कैडेट।

हिमाचल के सिरमौर स्थित मेडिकल कॉलेज नाहन में 74वें NCC दिवस के अवसर पर रविवार को NCC द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 40 के करीब NCC रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर कर्नल राजीव शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि NCC में आकर कैडेट्स एकता, अनुशासन, सेवा भावना के गुण सीखते हैं।

साथ ही आगे चलकर NCC कैडेट्स सेना में आसानी से भाग ले सकता है। यहां NCC के A, B, C सर्टिफिकेट सेना भर्ती में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके हम एक व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। NCC कैडेट को रक्तदान सेवा में हमेशा भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर सूबेदार नरेश कुमार, हवलदार सुखदेव आदि सेना के जवान भी मौजूद रहे।