हिमाचल के सिरमौर के पांवटा साहिब में नाकाबंदी में पुलिस ने 200 कैप्सूल के साथ 2 युवाओं को दबोचा है। शुक्रवार पांवटा साहिब पुलिस टीम ने बहराल के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बाइक सवार 2 युवाओं को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान पॉलीथिन के अंदर 200 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद किए।
इस मामले में दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनकी पहचान 25 वर्षीय बंटी पुत्र कैलाशी राम निवासी केदारपुर और दूसरे आरोपी की पहचान 21 वर्षीय किशनलाल पुत्र जॉनी राम निवासी घुतनपुर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि हरियाणा और यूपी की सीमाओं से हिमाचल में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर के समीप चेकिंग के दौरान 2 युवकों से 20 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद हुए है, जिसमें 200 कैप्सूल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.