सिरमौर में 5 बजे तक 69.67% मतदान:राज्य में वोटिंग में अव्वल; शिलाई में सबसे ज्यादा 77% वोटिंग, पावंटा में सिर्फ 54.20%

सिरमौर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 5 सीटों पर 69.67 प्रतिशत वोटिंग हुई। इतने मतदान प्रतिशत के साथ सिरमौर प्रदेश में अव्वल है। सबसे ज्यादा 77 प्रतिशत मतदान शिलाई सीट पर हुआ, वहीं पांवटा साहिब में सिर्फ 54.20 प्रतिशत वोटिंग हुई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने पच्छाद में परिवार संग वोट डाला। शिलाई से BJP प्रत्याशी बलदेव तोमर भी परिवार संग मतदान करने के लिए आए। नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल ने भी परिवार के साथ आकर वोट दिया।

बता दें कि पांचों सीटों पर कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 3,99,247 मतदाताओं ने आज इनकी किस्मत का फैसला किया, जिसका नतीजा 8 दिसंबर को सामने आएगा। पूरे सिरमौर के 2,09,590 पुरुषों, 1,89,653 महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वोटिंग के दौरान जिले के सभी 295 पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग हुई। 16 पोलिंग बूथ पर केवल महिला कर्मचारियों द्वारा चलाए गए। 5 पोलिंग बूथ पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहे। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 55 सेक्टर ऑफिसर व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

सिरमौर जिले में 5 विधानसभा सीटों पर मतदान की स्थिति...

विधानसभा क्षेत्रकुल वोटर्समतदान%(शाम 5 बजे)
पच्छाद77,18176.61
नाहन85,81866.69
श्री रेणुका जी74,36576.13
पांवटा साहिब85,54054.20
शिलाई76,34377.00

सिरमौर में मतदान के दौरान लोग अलग-अलग अंदाज में दिखे, तस्वीरें

नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल व कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का हाल देखने पहुंचे तो इस तरह मिले।
नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल व कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का हाल देखने पहुंचे तो इस तरह मिले।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के केदारपुर बूथ पर वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग, उनकी पत्नी मालती जंग, दोनो बेटे अरिकेश जंग और अखिलेश जंग।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के केदारपुर बूथ पर वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग, उनकी पत्नी मालती जंग, दोनो बेटे अरिकेश जंग और अखिलेश जंग।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गोजर पंचायत के डोडली गांव के बूथ पर पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले वोट डालने पहुंचे बेटा-बेटी। बीती रात बुजुर्ग कश्मीरी लाल की कैंसर के कारण मौत हो गई, लेकिन परिजनों ने अर्थी उठाने से पहले लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना फर्ज अदा किया।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गोजर पंचायत के डोडली गांव के बूथ पर पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले वोट डालने पहुंचे बेटा-बेटी। बीती रात बुजुर्ग कश्मीरी लाल की कैंसर के कारण मौत हो गई, लेकिन परिजनों ने अर्थी उठाने से पहले लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना फर्ज अदा किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने अपने परिवार सहित बूथ नंबर 45 शिलाई -4 (गांव ) में मतदान किया
भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने अपने परिवार सहित बूथ नंबर 45 शिलाई -4 (गांव ) में मतदान किया
85 वर्षीय बानो देवी ने कच्चा टैंक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला।
85 वर्षीय बानो देवी ने कच्चा टैंक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला।
नाहन विधानसभा के रामा पोलिंग स्टेशन पर वोट करने पहुंची 95 वर्षीय बाला देवी।
नाहन विधानसभा के रामा पोलिंग स्टेशन पर वोट करने पहुंची 95 वर्षीय बाला देवी।
नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल वोट डालने के बाद अपने परिवार के साथ
नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल वोट डालने के बाद अपने परिवार के साथ
नाहन में पोलिंग बूथ 44 के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।
नाहन में पोलिंग बूथ 44 के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।
नाहन में पोलिंग बूथ नंबर 35 में मतदान के लिए लगी लाइन।
नाहन में पोलिंग बूथ नंबर 35 में मतदान के लिए लगी लाइन।
नाहन में महिला पोलिंग बूथ 33 पर महिला कर्मचारी वोट डलवाती हुईं।
नाहन में महिला पोलिंग बूथ 33 पर महिला कर्मचारी वोट डलवाती हुईं।
सिरमौर के पावंटा साहिब में पोलिंग बूथ नंबर 46 के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।
सिरमौर के पावंटा साहिब में पोलिंग बूथ नंबर 46 के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।
जिला सिरमौर में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 में EVM मशीन खराब हो गई है, जिसके चलते वोटर्स को इंतजार करना पड़ा। टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम मशीन की जांच कर रही है।
जिला सिरमौर में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 में EVM मशीन खराब हो गई है, जिसके चलते वोटर्स को इंतजार करना पड़ा। टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम मशीन की जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं...