हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी ने मल्टी टास्क वर्कर के रिजल्ट पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में कमी बताई है।सरकार ने पहले गरीबों से स्कूल के नाम जमीन ली और बाद में नई पॉलिसी बना कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिन लोगों ने स्कूल के नाम जमीन की है उनको नियुक्ति में प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने नियम बदल कर उनके साथ अन्याय किया है।
इसके अलावा जो अपाहिज और गरीब थे, उनकी जगह महंगी कार और आलीशान मकान वालों को भर्ती किया गया। इसके अलावा बीपीएल परिवारों और विधवा औरतों को भी तरजीह नहीं दी गई। अनिंदर सिंह नॉटी अध्यक्ष किसान विंग ने कहा कि इसका विरोध पूरे प्रदेश में शुरू होगा। अगर सरकार ने न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से सारी जानकारी जल्द सार्वजनिक करने को कहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.