MTS भर्ती पर AAP ने उठाए सवाल:अनिंदर नॉटी बोले- जमीन देने वालों नही दी भर्ती में प्राथमिकता; SDM को सौंपा ज्ञापन

पौंटा साहिबएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पांवटा साहिब में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते आप कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar
पांवटा साहिब में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते आप कार्यकर्ता।

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी ने मल्टी टास्क वर्कर के रिजल्ट पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में कमी बताई है।सरकार ने पहले गरीबों से स्कूल के नाम जमीन ली और बाद में नई पॉलिसी बना कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिन लोगों ने स्कूल के नाम जमीन की है उनको नियुक्ति में प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने नियम बदल कर उनके साथ अन्याय किया है।

इसके अलावा जो अपाहिज और गरीब थे, उनकी जगह महंगी कार और आलीशान मकान वालों को भर्ती किया गया। इसके अलावा बीपीएल परिवारों और विधवा औरतों को भी तरजीह नहीं दी गई। अनिंदर सिंह नॉटी अध्यक्ष किसान विंग ने कहा कि इसका विरोध पूरे प्रदेश में शुरू होगा। अगर सरकार ने न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से सारी जानकारी जल्द सार्वजनिक करने को कहा।

खबरें और भी हैं...