पांवटा साहिब में बाइक चोरी:घर के बाहर खड़ी थी, CCTV में चोरी करता दिखा युवक, गोविंद घाट की तरफ लेकर भागा

पांवटा साहिब4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चोर ले गए। चोरी की शिकायत पांवटा पुलिस को दी गई है।

वार्ड नंबर 10 कृपाल शीला के नजदीक रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक HP17A-0302 घर के बाहर खड़ी करके गए थे। कुछ देर बाद आए तो बाइक गायब मिली। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि गुरुद्वारा कृपाल शीला में लगे CCTV कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति बाइक चुराकर कृपाल शीला के आगे से जाते हुए गोविंदघाट बैरियर की तरफ जाता दिखा। इस रास्ते पर पुलिस ने भी कैमरे लगाए हुए हैं, क्योंकि यह पूरा एरिया बेहद संवेदनशील है। इस क्षेत्र में स्मैक माफिया सक्रिय है।

DSP रमा कांत ठाकुर ने बताया कि घर के बाहर से बाइक चोरी हुई है। CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और बाइक उनके हवाले कर दी जाएगी। पुलिस के हाथ अहम सुराग भी लगे हैं। चोर के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।