पांवटा में अखंड पाठ के साथ ही गुरु पर्व शुरू:प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य पर सजे गुरुद्वारे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निकला भव्य नगर कीर्तन

पांवटा साहिब7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू। - Dainik Bhaskar
गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू।

हिमाचल के पांवटा साहिब में गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 553वें प्रकटोत्सव के लिए पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा पूरी तरह सज गया है। इस पर्व के लिये गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब द्वारा सभी तैयारियां पूरी की है।

पांवटा शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन।
पांवटा शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन।

अखंड पाठ के साथ ही गुरू पर्व शुरू
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 553वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार से गुरुद्वारे मे आज अखंड पाठ के साथ ही गुरू पर्व शुरू हो गया है। आज पांवटा शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

स्कूली बच्चें, बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब दिखाते हुए।
स्कूली बच्चें, बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब दिखाते हुए।

गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू
आज गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू हुआ और बद्रीपर चौक होते हुए शाम को गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और गतका पार्टी ने अपना प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन में स्कूली बच्चें, बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब दिखाते नजर आए। इस नगर कीर्तन मे सुन्दर पालकी मे गुरुग्रंथ साहिब जी को सजाकर रखा गया। यह नगर कीर्तन बद्रीपुर तक गया और वहां से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।

कल 8 नवम्बर मंगलवार को प्रमुख कार्यक्रम
8 नवम्बर मंगलवार को निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमें स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढ़ी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 9 बजे से 12 बजे तक कवि दरबार सजेगा, जिसमे दूर-दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।

खबरें और भी हैं...