हिमाचल में ट्रक ऑपरेटरों का चक्का जाम:4 फरवरी को विरोध प्रदर्शन, सिरमौर यूनियन का साथ देने का ऐलान, बोली- अपना हक लेकर रहेंगे

पांवटा साहिब4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट निर्माता कम्पनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच छिड़े विवाद में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन भी कूद गई है। यूनियन 4 फरवरी को पांवटा साहिब में चक्का जाम करेंगे। पांवटा साहिब की इस यूनियन में करीब एक हजार ट्रक ऑपरेटर जुड़े हैं।

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन इस मामले में पूर्णतः ऑल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यूनियन उनका पूर्ण समर्थन करती है। हम अपना हक लेकर रहेंगे।

2 घंटे तक सड़कें जाम करेंगे
नागरा ने कहा कि यूनियन फेडरेशन द्वारा 4 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आह्वान का समर्थन करती है तथा पूर्ण सहयोग करने आश्वासन देती है। अगर प्रदेश सरकार ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया तो पांवटा साहिब में भी 2 घंटे तक सड़क को जाम किया जाएगा और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रक ऑपरेटर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इनकी मांग जायज है। क्योंकि पिछले लंबे समय से ट्रक ऑपरेटर्स और उनके परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...