पांवटा-शिलाई हाईवे पर बोले उद्योग मंत्री:हर्षवर्धन चौहान ने कहा- NH-707 के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के काम की हाई लेवल जांच कराएंगे

पांवटा साहिब4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पांवटा-शिलाई हाईवे पर पिछले कुछ दिनों में कई बार पहाड़ से मलबा गिर चुका है। - Dainik Bhaskar
पांवटा-शिलाई हाईवे पर पिछले कुछ दिनों में कई बार पहाड़ से मलबा गिर चुका है।

हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे पर बड़ा बयान दिया है। शिलाई जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पांवटा-शिलाई हाईवे-707 के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के काम की हाई लेवल जांच होगी, क्योंकि इस मार्ग पर नियमों के तहत कार्य नहीं हो रहा है।

सही तरीके से पहाड़ों की कटिंग नहीं हो रही
उन्होंने कहा कि यह मार्ग अक्सर बंद रहता है, क्योंकि यहां पर सही तरीके से कटिंग नहीं हो रही है। इसके अलावा हर कहीं मलबा फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के SDM को समय-समय पर इस मार्ग की निगरानी करने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।

फॉरेस्ट एरिया में मलबा फेंकने का आरोप
गौरतलब है कि इस मार्ग पर घटिया काम हो रहा है। कई जगह मिट्टी से डंगे भरे जा रहे हैं। कई जगह फॉरेस्ट एरिया में मलबा फेंका जा रहा है। निर्माण कंपनियां पहले भी विवादों के घेरे में आ चुकी हैं। इस मुद्दे को स्थानीय जनता भी उठा चुकी है। कंपनी की लापरवाही से पहले भी कई दिन तक हाईवे बंद रहा है। बार-बार पहाड़ से मलबा गिर रहा है।