हिमाचल में पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में ABVP और SFI इकाई के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ABVP ने SFI के कार्यकर्ताओं पर बाहरी लोगों से हमला करवाने के आरोप लगाए हैं।
ABVP इकाई का कहना है कि जब सोमवार को वह कॉलेज पहुंचे तो SFI के गुंडे महाविद्यालय परिसर के बाहर तेजधार हथियार के साथ बैठे थे। उसी दौरान विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुके दीपांशु राणा पर साजिश के तहत तेजधार हथियार से हमला किया गया। जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट आई है। साथ ही इस लड़ाई में आम छात्रों को भी चोटें आई हैं।
इकाई अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर ने बताया कि SFI का अगर इतिहास उठाकर देखा जाए तो कॉलेज में माहौल खराब करने वाला रहा है। फिलहाल पुलिस में हमलवरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.