पांवटा में शराब की पेटी के साथ 4 गिरफ्तार:बहराल बैरियर पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रोकी हरियाणा नंबर की गाड़ी

पांवटा साहिब5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने हरियाणा नंबर की गाड़ी से पकड़ी शराब की पेटी। - Dainik Bhaskar
पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने हरियाणा नंबर की गाड़ी से पकड़ी शराब की पेटी।

हिमाचल में सिरमौर के पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने गुरुवार को बहराल बैरियर पर गाड़ी नंबर HR-26 CH 9396 से चेकिंग के दौरान एक पैटी देशी शराब देसी के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा की तरफ से आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान छछरौली यमुनानगर हरियाणा निवासी अजीम, मोहसिन, अमजद और मुस्तकीम के रूप में हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।