पांवटा साहिब में अग्निपथ योजना का विरोध:अग्निपथ संघर्ष समिति का गठन; युवा बोले- आधी नहीं, पूरी भर्ती दो, SDM को सौंपा ज्ञापन

पांवटा साहिब9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पांवटा साहिब में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा। - Dainik Bhaskar
पांवटा साहिब में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा सहिब में शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने SDM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने आधी भर्ती नहीं, पूरी भर्ती दो के नारे लगाए। युवाओं ने SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अग्निपथ संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें मेहरबान राणा को अध्यक्ष, मुकुल मेहता को उपाध्यक्ष व सचिव शेर खान को बनाया गया।

मेहरबान राणा ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को लेकर भारतीय सेना के भर्ती नियमों का उलंघन करते हुए युवाओं के साथ धोखा कर रही है। युवा पिछले काफी समय से भर्ती की तयारी कर रहे हैं। कोरोना काल के चलते कई युवाओं को तो मौका ही नहीं मिला। अब भर्ती के नाम पर युवाओं काे 4 साल के लिए ठगा जा रहा है। युवाओं की मांग है कि सेना में भर्ती पूर्व के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...