हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस ने चोरी हुआ टेंपो रिकवर कर लिया है। चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है।
24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता
पांवटा साहिब के बातापुल से एक टेंपू (छोटा हाथी) चोरी का मामला सामने आया। पुलिस के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर शातिर को धर दबोचा है। पुलिस में दर्ज शिकायत संजय राणा पुत्र जनक सिहं राणा निवासी केदारपुर ने कहा है कि 23 की रात रात को उसने अपना टेंपो नंबर HP17B- 9743 बातापुल चौक पर खड़ा किया था। 24 नवंबर को सुबह 6 बजे जब यह टैंपो को लेने आया तो वह वहां से गायब था।
CCTV से मिला सुराग
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के CCTV को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान CCTV में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया और उस पर शक हुआ। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फुटेज से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी करूली अली पुत्र रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की पूछताछ जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.