ऊर्जा मंत्री पर हाथ उठाने वाले ने मांगी माफी:बोला- तनाव में था, इस लिए गलती हो गई, सुखराम चौधरी जीते तो घर लड्डू लेकर जाऊंगा

पांवटा साहिब7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर बूथ पर 12 नवंबर की शाम को हुए हंगामे का मामला शांत हो गया है। क्योंकि इस मामले में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की। वहीं उस दिन मंत्री पर हाथ उठाने वाले ने भी मीडियो की मौजूदगी में उनसे माफी मांग ली है।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति रामस्वरूप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हाथ जोड़कर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से माफी मांगते हैं, क्योंकि सुखराम चौधरी बहुत ही शांत व्यक्ति हैं। आशा करता हूं कि उन्होंने मुझे माफ कर दिया होगा, क्योंकि उन्होंने मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। वह एक महान आदमी हैं।

बूथ के बाहर इस तरह हंगामा हुआ था 12 नवंबर की शाम को।
बूथ के बाहर इस तरह हंगामा हुआ था 12 नवंबर की शाम को।

राम स्वरूप ने सुखराम की जीत की आशा जताई
रामस्वरूप ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उस दिन वह तनाव में था, जिस कारण उनका हाथ गलती से उठ गया। अब उनको इस बात का पछतावा है। मंत्री सुखराम चौधरी की जीत होती है तो वह लड्डू लेकर घर जाएंगे और उनको बधाई देंगे। इन्होंने आशा जताई है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जीत दर्ज कर सकते हैं। वहीं इस पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में माहौल गर्म होता है। जो बात बीत गई, वह बीत गई। अब आगे कुछ नहीं करना चाहते।

बार-बार मतदान केंद्र जाने पर हुआ था विवाद
12 नवंबर की शाम को बूथ पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पहुंचे। वे बूथ के अंदर गए, लेकिन बार-बार अंदर बाहर आने-जाने पर कांग्रेस समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को फोन किया तो वे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से कहा कि यह ठीक नहीं है। इसके बाद वहां पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि ऊर्जा मंत्री सुखराम पर हाथ भी उठाया गया।

मौके पर पहुंचकर चुनाव अधिकारी और पुलिस बल द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दी गई है और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शांत माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है और जिन लोगों ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया है, उन पर मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई चुनाव आयोग करे।

खबरें और भी हैं...