पांवटा में सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर चोरी:दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार

पौंटा साहिब6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चोरी का मामला सामने आया है। पुरूवाला थाना क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र के अंबोया गांव में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका शिक्षिका के घर अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत शिक्षिका मधुर शर्मा ने कहा कि वह घर के दूसरे कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने अलमारी में रखे उनके पर्स से 9000 रुपए निकाले।

इसके अलावा एक मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 25000 के करीब थी उसको भी चोरी कर गए। ​​​​​​​ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने बताया कि मधुर शर्मा ने मामले की शिकायत पुरुवाला थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...