हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। सोलन स्थित पर्यटन स्थल कसौली में भी सोमवार को झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। कसौली क्षेत्र में दोपहर बाद से एकदम मौसम ने करवट ली और बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई। क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक अंधेरा-सा छा गया।
कसौली के माल रोड पर ओलावृष्टि के बाद सफ़ेद चादर बिछ गई। कसौली घूमने आए पर्यटक ओलावृष्टि से सफ़ेद हुई सड़कों को देखकर रोमांचित हो उठे और खुशी में झूमने लगे। कोई अपने मोबाइल फ़ोन में इस खास पल को कैद कर रहा था तो कोई परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ इस ओलावृष्टि का लुत्फ उठाते देखा गया। थोड़ी देर बाद ओले पिघलने से पर्यटक मायूस हो गए।
क्षेत्र में बढ़ रही गर्मी से तापमान बढ़ना शुरू हो गया था। बीते कुछ दिनों में तापमान 23 डिग्री से अधिक हो गया था, लेकिन 2 दिन से क्षेत्र में मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। अगले 2 दिन बारिश होने की संभावना है। अचानक ठंड के बढ़ने से लोग बीमार हो सकते हैं तो एहतियात बरतने की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के कारण छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अब भूस्खलन का खतरा भी बढ़ने लगा है। इस साल बारिश नहीं होने से फरवरी में ही कसौली में गर्मी हो गई थी। बारिश नहीं होने से तापमान 23 डिग्री तक चला गया था, लेकिन अब दिन में तापमान में 14 डिग्री तक गिरावट आई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.