अर्की में हुई अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा की बैठक:बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना, मेंथी गांव के कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अर्की6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत खनलग के गांव मेंथी में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा की मासिक बैठक शामिल हुए लोग। - Dainik Bhaskar
ग्राम पंचायत खनलग के गांव मेंथी में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा की मासिक बैठक शामिल हुए लोग।

हिमाचल के अर्की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खनलग के गांव मेंथी में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष चुनी लाल बंसल ने की। जबकि जिला सोलन के उपाध्यक्ष PN बंसल ने विशेष रूप से शिरकत की। महासचिव संतराम पंवर ने बताया कि बैठक में हरिजन समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित होकर चलने का आह्वान किया।

जिला उपाध्यक्ष सोलन PN बंसल ने सभी को एक साथ मिलकर व दूसरों को सहयोग करने की अपील की। महासचिव संतराम पंवर ने कहा कि हमें किसी भी सामाजिक बुराइयों के डट कर मुकाबला करना चाहिए। संतराम पंवर ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा ग्राम पंचायत खनलग की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इसमें बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। वही शाखा खनलग की अन्य कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। इस दौरान बैठक में हरिजन समाज ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचने के लिए विचार विमर्श भी किया।