हिमाचल के सोलन स्थित अर्की की ग्राम पंचायत धुंदन के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की बैठक हुई। बैठक में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में 30 सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। फेडरेशन की प्रधान नर्वदा शर्मा ने समस्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया।
उन्होंने अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए मातृशक्ति का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को फेडरेशन के साथ जुड़ने के लिए भी आग्रह किया कि फेडरेशन का अपना बैंक भी है जो लगभग 70 से 80 लाख रुपए का लेनदेन करता है। इन समूह को सस्ते ब्याज पर ऋण भी देता है। इस मौके पर रतन चंद बट्टू ने FPO कृषक उत्पादक संघ के बारे में किसानों को जानकारी दी।
जलागम विकास परियोजना धुंदन के प्रधान रूप लाल वर्मा ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत धुंदन पंचायत में 2007 से मार्च 2022 तक लगभग 50 लाख रुपए विभिन्न योजना के तहत हर गांव के विकास में खर्च किए। किसानों को जहर मुक्त प्राकृतिक खेती करने का भी आग्रह किया। बैठक में समस्त महिला समूह को सर्दियों में लगने वाले बीज जैसे मटर, धनिया, मेथी, मूली, शलगम, साग, सरसों और पालक की लगभग 200 किचन ग्रसिंग कीट निशुल्क बांटी।
बैठक में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने विश्वास दिलाया कि जब तक लोग अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के साथ जुड़े रहेंगे। तब तक पंचायत के हर गांव में विकास कार्य अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा करवाते रहेंगे।इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से HK शर्मा, मदन शर्मा, दलीप शर्मा, शकुंतला शर्मा, FPO प्रधान रतन चंद बट्टू, जलागम विकास परियोजना धुंदन के प्रधान रूप लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.